PM Ayushman Card Download 2025 आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

अब आप Ayushman Card आसानी से घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। सरकार की इस योजना के तहत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आप अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वाक्य में मूल भावना को बनाए रखते हुए थोड़ा बदलाव किया गया है। क्या आप कोई और बदलाव चाहते हैं?

विषयAyushman Bharat (PM-JAY)
पोर्टलVisit New Portal.
अधिकृत वेबसाइटUse Mobile No. and OTP to Login.

Ayushman Card Online Apply

अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिये सबसे पहले अपने आधिकारिक पोर्टल New Portal

विकल्प चुनकर मोबाइल दर्ज करे बादमे Auth Mode चुनकर OTP और कॅप्टचा कोड डालकर Login करले।

अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों की सूची, यानी आयुष्मान कार्ड लिस्ट, दिखाई देगी। इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

जिस भी सदस्य का आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, उसका कार्ड स्टेटस जांचें और eKYC आइकॉन पर क्लिक करें।

यहा पर आपको आधार ऑथेन्टिकेशन करना है आधार और मोबाइल OTP दर्ज करके Authenticate करे.

जिस भी सदस्य का कार्ड आप बनवाने जा रहे है उसकी जानकारी और Matching Score आपके सामने आ जायेगा।

यहा पर आपको मोबाइल और सदस्य की जानकारी दर्ज करनी है आखिर में Submit बटन पर क्लिक करे.

आखिर में आपके स्क्रीनपर eKYC Completed ऐसा मैसेज आयेगा इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद फिर से अपना Card Status चेक करना है Approved होने बाद आप आयुष्मान कार्ड Download कर पायेंगे।

Previous Article

NHA AYUSHMAN BHARAT (PM-JAY) आयुष्मान भारत (पीएम-जय) NEW PORTAL

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *